किसान आंदोलन 2.0 की तैयारी, 15 अगस्त को करेंगे दिल्ली कूच

किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि वे 15 अगस्त को 3 नए क्रिमिनल लॉ के खिलाफ देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली कूच करेंगे। मौके पर इन कानूनों की कॉपियों को जलाने की भी घोषणा की है। 1 अगस्त को मोदी सरकार की अर्थी जलाने का भी एलान किया है। MSP कानून को लेकर सभी जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे।