राहुल गांधी और CM योगी कब बनेंगे पीएम ?

‘दृष्टि IAS’ कोचिंग के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने राजनीति और पेपर लीक पर बात की है। उन्होंने कहा- राहुल गांधी (54 साल) से अब मेरी उम्मीदें बहुत ठीक-ठाक हैं। अभी उनकी उम्र कम हैं। इतनी ही CM योगी (52) की है। 10-15 साल में हम इन दोनों को PM के रूप में देखेंगे। पेपर लीक मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो देश 97 करोड़ वोटर्स का चुनाव शांति से करा सकता है वो 23 लाख छात्रों का एग्जाम भी करा सकता है।