राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ FIR

कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। ‘द प्रॉपर्टीज’ की भानवी सिंह निदेशक है। कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने ही उन पर मुकदमा दर्ज करवाया है। आशुतोष ने आरोप लगाया कि दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से उन्हें हटाया गया। कंपनी गठन के समय से वह इसके शेयर धारक हैं। कंपनी के शेयर में भी भानवी सिंह ने फ्रॉड किया है।