भारत में एक साथ 2 जानलेवा वायरस का हमला, 27 की मौत

भारत में एक साथ दो खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहे हैं। गुजरात में चांदीपुरा वायरस फैल रहा है। यहां चांदीपुरा से अब तक 71 लोग संक्रमित हुए हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के 23 जिलों में इस वायरस का संक्रमण मिला है। इसके अलावा केरल में निपाह वायरस से 5 लोग संक्रमित हो चुके हैं। निपाह के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हाईलेवल मीटिंग की है।