PM ने दी ओली को बधाई, कहा- हमारे लिए खुलेनए रास्ते..
PM मोदी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी ओली को बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने अपने संदेश में कहा- नेपाल भारत का एक विशेष और प्राथमिक साझेदार बना हुआ है। पीएम ओली के नेतृत्व में अब दोनों देशों के बीच सहयोग और बढ़ेगा। हमारी सरकार आर्थिक समृद्धि की दिशा में हिमालयी देश की दृढ़ साझेदार रहेगी। ओली ने 15 जुलाई को नेपाल के 45वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। यह उनका चौथा कार्यकाल है।