LG की चिट्ठी पर AAP का करारा जवाब, कहा- BJP वाले..

दिल्ली के LG विनय सक्सेना की चिट्ठी पर AAP ने पलटवार किया है। पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि BJP केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। इससे उनका शुगर लेवल कम हो रहा है। 8 बार शुगर लेवल 50 से कम आ चुका है। वह कोमा में जा सकते हैं। दरअसल LG ने CM पर जानबूझकर इंसुलिन न लेने का आरोप लगाते हुए जेल अधिकारियों को उनकी दवाओं पर नजर रखने को कहा है।