LG की चिट्ठी पर संजय का हमला, कहा- भगवान न करे आपके साथ..
अरविंद केजरीवाल को लेकर LG सक्सेना की चिट्ठी पर आप नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- ये क्या मजाक कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद की शुगर कम करेगा? जो कि बहुत खतरनाक है। अगर बीमारी के बारे में कुछ पता न हो तो ऐसा लेटर नहीं लिखना चाहिए। ईश्वर न करे कभी आपके साथ ऐसा हो। LG ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आरोप लगाए थे कि केजरीवाल जानबूझकर इंसुलिन नहीं ले रहे हैं।