अयोध्या में अपना हब बनाएगी NSG, पहुंचे कमांडो

NSG अयोध्या में एक हब स्थापित करेगा। इसके लिए NSG की एक टीम अयोध्या पहुंची है। इस साल के अंत तक अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए विशेष हथियारों और ड्रोन विरोधी उपायों से लैस एक हब स्थापित करेगी। यह UP में NSG का पहला हब होगा और स्थानीय पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल भी करेगा। NSG हब बनाने के लिए जरूरी जमीन के लिए संबंधित विभागों में आवेदन कर दिया गया है।