NDA में दरार ! JDU, RLD और LJP का एक सुर

यूपी में कांवड़ रूट पर दुकानदारों के मालिकाना नाम लिखने के सियासी बवाल के बीच NDA में दरार की स्थिति आ गई है। JDU के बाद अब जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने भी इस आदेश का विरोध किया है। RLD ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा LJP (RV) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी यूपी में दुकानदार को अपनी दुकान पर नाम का बोर्ड लगाने के आदेश को गलत बताया।