SC को मणिपुर से मिल सकता है पहला जज
CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति के लिए नोंगमेकपम कोटिस्वर सिंह और आर. महादेवन की सिफारिश की है। नोंगमेकपम मौजूदा समय में J&K और लद्दाख के हाईकोर्ट में चीफ जज हैं। वह मणिपुर राज्य से सुप्रीम कोर्ट के पहले जज बनने जा रहे हैं। वहीं, आर. महादेवन वर्तमान में मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक जज हैं। वह तमिलनाडु के एक पिछड़े समुदाय से आते हैं।