संयुक्त किसान मोर्चा का एलान, फिर शुरू होगा आंदोलन
देश में एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू हो सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने घोषणा की है कि वह लंबित मांगो को लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेगा। SKM ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी, फसल बीमा और लोन माफी जैसे लंबित मांगों के निपटारे के लिए प्रदर्शन शुरू करेगा। संगठन ने PM और लोकसभा में नेता विपक्ष से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपने का भी एलान किया है।