यूपी के 150 गांवों में बाढ़, मुसीबत में तीन लाख आबादी
बारिश ने यूपी के अधिकतर जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यूपी के दो जिले पीलीभीत-लखीमपुर खीरी सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित हैं। 150 से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है। दोनों जिलों में साढ़े तीन लाख से ज्यादा की आबादी मुसीबत में है। घर और सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। हालांकि, प्रशासन अलर्ट है।