CJI की बेंच करेगी NEET विवाद पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच NEET विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। 8 जुलाई को SC ने सुनवाई करते हुए NTA, CBI, केंद्र सरकार और री-एग्जाम की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी। NTA ने जवाब दाखिल करते हुए कहा है कि पटना और गोधरा के सेंटर्स में गड़बड़ी हुई है, लेकिन एग्जाम की शुचिता प्रभावित नहीं हुई है।