कानपुरः आज से सिग्नेचर सिटी बस अड्डे की शुरुआत

कानपुर में झकरकटी के बाद एक और बस अड्डे की शुरुआत होने जा रही है। विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या, मैनपुरी समेत 40 रूटों पर रोडवेज यहां से बसें रवाना होंगी। आज परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह हरी झंडी दिखाकर 11 रूटों के लिए बसें रवाना करेंगे। सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का उद्घाटन 2 साल पहले CM योगी ने किया था। तब से बसों के संचालन का यात्री इंतजार कर रहे थे।