मोदी ने पुतिन से कहा-जंग से शांति का रास्ता नहीं

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति जरूरी है। एक मित्र के तौर पर मैंने हमेशा कहा कि युद्ध के मैदानों से शांति का रास्ता नहीं निकलता है। बम बंदूक और गोलियों के बीच शांति संभव नहीं होती है। इस पर पुतिन ने कहा- यूक्रेन संकट का जो आप हल निकलने की कोशिश करते हैं हम उसके आभारी हैं।