PCS-J 2022 भर्ती मामले की HC में सुनवाई
यूपी PCS-J 2022 भर्ती परीक्षा विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। आज यूपी लोक सेवा आयोग को हलफनामा दाखिल कर यह बताना होगा कि जिन अभ्यर्थियों की कॉपियां आयोग की गलती से बदल दी गई। उनके बारे में अब क्या किया जाएगा। इसके अलावा रिजल्ट बदलने पर अगर ट्रेनिंग पूरी कर चुके कुछ अभ्यर्थी बाहर होते हैं तो उनका क्या होगा। क्या भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे से जारी होगा।