पहले शिकायतें सुनेंगे फिर NTA का पक्ष: CJI

NEET-UG एग्जाम पर SC में सुनवाई चल रही है। इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा ‘हम पहले उनकी शिकायतें सुनेंगे, जिनका कहना है कि पूरे एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद व्यक्तिगत शिकायतें सुनेंगे। हम उन्हें भी सुनेंगे, जो दोबारा एग्जाम चाहते हैं। इसके बाद उन्हें सुनेंगे, जो दोबारा एग्जाम नहीं चाहते हैं। NTA और केंद्र का पक्ष बाद में सुनेंगे।’ एग्जाम से जुड़ी 38 याचिकाओं पर आज सुनवाई हो रही है।