नेपाल का पानी यूपी में मचाएगा तबाही !
पूर्वी यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। रविवार को नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक 5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े के कारण श्रावस्ती, बलरामपुर और कुशीनगर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुस्तैदी बढ़ाने का आदेश दिया है। साथ ही जिलाधिकारियों से 24 घंटे के भीतर क्षतिग्रस्त फसल की सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।