इन लोगों से 3 गुणा टैक्स वसूलेगी योगी सरकार
यूपी सरकार बड़े शहरों की तर्ज पर छोटे शहरों में भी भवनों का व्यवसायिक उपयोग कर मोटा मुनाफा कमाने वालो से 3 गुणा तक हाउस टैक्स वसूलेगी। अभी यह व्यवस्था केवल नगर निगम वाले 17 शहरों में ही लागू थी। अब नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी टैक्स की वसूली होगी। हालांकि छोटे कारोबारियों जैसे- चाय, दूध, अंडे, धोबी, लॉन्ड्री, फल-सब्जी, नाई व दर्जी की दुकान वालों से सामान्य हाउस टैक्स वसूला जाएगा।