लद्दाख में चीन ने फिर की हिमाकत, बनाए बंकर

भारत-चीन के बीच 2020 से ही सीमा पर तनाव बरकरार है। इसी बीच चीनी सेना पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के आसपास के क्षेत्र में लंबे समय से खुदाई कर रही है। यहां चीन का एक मिलिट्री बेस भी है, जिस पर भारत का दावा है। सैटेलाइट तस्वीरों का रिकॉर्ड रखने वाली अमेरिकी कंपनी ब्लैकस्काई द्वारा जारी तस्वीरों के मुताबिक चीन ने यहां अंडरग्राउंड बंकर बनाए हैं। इसके अलावा चीन ने LAC के दूसरी ओर सड़कें भी बनाई हैं।