यूपी में रजिस्ट्री कराना होगा आसान
यूपी के लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। अभी अलग-अलग जिलों में रजिस्ट्री शुल्क अलग होतो हैं, लेकिन आने वाले समय में पूरे प्रदेश में रजिस्ट्री शुल्क एक होगा। इसके लिए स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन विभाग रेट लिस्ट तैयार कर रहा है। जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। विभाग एक सॉफ्टवेयर भी तैयार कर रहा है। इस पर प्रॉपर्टी की डिटेल डालने पर प्रॉपर्टी की मिल्कियत और स्टांप शुल्क का पता लग जाएगा।