प्रयागराज में अपना दल (S) के नेता की हत्या

प्रयागराज में अपना दल (S) के नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद में पड़ोसी सर्वेश ने इंद्रजीत के सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहीं टहलता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को भी खुद को गोली मारने की धमकी देता रहा। लोकल पुलिस की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई तो STF बुलाई गई। STF के जवान समझाते हुए उसके पास गए तो भागने लगा। जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा।