हाथरस कांड में हुई गिरफ्तारियों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे के बाद की गई गिरफ्तारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘यूपी शासन-प्रशासन ‘हाथरस हादसे’ में अपनी नाकामी छुपाने के लिए, छोटी-मोटी गिरफ्तारियां दिखाकर सैकड़ों मौतों से अपनी जिम्मेदारी का पल्ला झाड़ना चाहता है। अगर ऐसा हुआ तो इसका अर्थ यह निकलेगा कि इस तरह के आयोजन में हुई विफलता से किसी ने कोई सबक नहीं लिया। ऐसे हादसे भविष्य में भी दोहराए जाएंगे।’