हाथरस वाला बाबा निकला धनकुबेर, सुपरस्टार की तरह होती है एंट्रीहाथरस कांड वाला सूरज पाल उर्फ भोले बाबा 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। उसके पास करीब 24 आश्रम हैं। इसके अलावा कई लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा बाबा की एंट्री किसी सुपरस्टार जैसी होती है। बाबा पूरे काफिले के साथ चलता है। जिसमें 350 सीसी की मोटरसाइकिल्स पर 16 कमांडो होते हैं। बाबा के काफिले में 15 से 30 वाहन शामिल होते हैं। हालांकि अभी तक बाबा के आय का स्रोत साफ नहीं हुआ है।