अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षितइलाहाबाद हाईकोर्ट में सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट अगले महीने अफजाल की याचिका पर फैसला सुना सकता है। अफजाल ने गाजीपुर MP/MLA कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। MP/MLA कोर्ट ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी।