‘PM मोदी की हार हुई’लोकसभा में PM मोदी की स्पीच को लेकर शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा ‘संसद के अंदर देश के PM जिन शब्दों का चयन कर रहे हैं, उससे उनकी हताशा-निराशा झलक रही है। उन्होंने मन से मान लिया है कि उनकी हार हुई है। 272 न पाकर जनता ने उन्हें 240 पर लाकर छोड़ा है। वे आक्रोशित महसूस कर रहे होंगे कि वे 400 पार का नारा लगा रहे थे और आज उन्हें बहुमत वाली सरकार भी नहीं मिली है।’