‘प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे थे इसलिए बाहर आ गए’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- हमने इसलिए वॉकआउट किया क्योंकि PM ने सदन को गलत बातें बताईं। वह संविधान पर झूठ बोल रहे थे। मैं बस यह स्पष्ट कर रहा था कि कौन संविधान के पक्ष में था, कौन खिलाफ। उन्होंने (RSS) संविधान का विरोध किया था, BR अंबेडकर और पंडित नेहरू का पुतला जलाया। उन्होंने कहा- हमने BR अंबेडकर का अपमान किया। मैं बताना चाहता था कि बाबा साहब ने संविधान सभा में क्या कहा और RSS के लोग क्या