जब नेता विपक्ष बोल रहे थे, तो गृह मंत्री संरक्षण मांग रहे थे’

लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने संसद में पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास दो अस्त्र हैं- भय और भ्रम। PM मोदी ED, CBI और IT का भय दिखाते हैं। आज देश और सदन बदल चुका है। आज जब नेता विपक्ष बोल रहे थे, तो गृह मंत्री संरक्षण मांग रहे थे। ये लोकतंत्र की ताकत है। मैंने ऐसा नजारा पिछले 10 साल में कभी नहीं देखा है।