कल्पना की ताजपोशी या हेमंत बनेंगे CM? आज बड़ी बैठकझारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है। पूर्व CM हेमंत सोरेन ने आज अपने आवास पर गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। हेमंत कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि सियासी गलियारे में हेमंत के दोबारा सरकार की कमान संभालने की चर्चा है। सभी विधायक उन्हें फिर से CM पद संभालने की राय दे सकते हैं या फिर हेमंत बड़ा फैसला लेते हुए सत्ता की कमान पत्नी कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं।