1 लाख इनामी मोनू चवन्नी एनकाउंटर में ढेरयूपी के जौनपुर में STF ने मुठभेड़ में बिहार के सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को ढेर कर दिया। मोनू चवन्नी पर एक लाख का इनाम घोषित था। बदमाश मोनू से STF को एक AK-47, एक 9MM पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। मूल रूप से मऊ का रहने वाला मोनू फिलहाल बिहार में रह रहा था। कहा जा रहा है कि वह वहां शहाबुद्दीन के गैंग के लिए काम करता था।