यौन शोषण मामले में बृजभूषण की अर्जी पर फैसला आजमहिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। बीते 1 जून को सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से दाखिल की गई अर्जी का विरोध किया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले में आज अपना फैसला सुनाने की बात कही थी।