डिप्टी स्पीकर को लेकर किसी से कोई बात नहीं: राजनाथ
लोकसभा के डिप्टी स्पीकर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि ‘इस संबंध में उनकी किसी भी दल या नेता से कोई बातचीत नहीं हुई है। साथ ही सरकार और विपक्ष के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।’ कहा जा रहा था कि राजनाथ ने डिप्टी स्पीकर पद को लेकर विपक्ष के कई नेताओं से बात की है। ये भी कहा गया कि राजनाथ ने TMC चीफ ममता बनर्जी को फोन किया है, लेकिन अब राजनाथ ने इन खबरों को नकार दिया है।