क्या भगवान की फोटो सदन में दिखाना गलत है: राहुल

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शिवजी की फोटो दिखाना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने नियमों का हवाला देकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस पर राहुल ने पूछा ‘क्या सदन में शिवजी की फोटो दिखाना गलत है? क्या संविधान की कॉपी दिखाना गलत है। मैं ये बताना चाहता था कि किस तरह शिवजी से हमें ताकत मिली। उसमें ऐसा कुछ नहीं था, जिससे आपको डरना चाहिए।’