‘दो दिनों में हो जाएगा NEET-PG एग्जाम की नई तारीखों का एलान’केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) अगले दो दिन के भीतर NEET-PG के लिए नई तारीख की घोषणा करेगा। धर्मेंद्र प्रधान की यह टिप्पणी NTA द्वारा उन तीन परीक्षाओं के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद आई है, जिन्हें रद्द कर दिया गया था।