उ. कोरिया में लोगों को हर माह जमा करना होगा 10 किलो मल, नहीं तो…उत्तर कोरिया में तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अजीब आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, उत्तर कोरिया के लोगों को हर महीने कम से कम 10 किलो सूखा मानव मल जमा कर सरकार को देना होगा। आदेश को नहीं मानने वालों पर 5000 वॉन (₹500) का जुर्माना लगाया जाएगा। मल का इस्तेमाल खाद के तौर पर किया जाएगा। मल सुखाकर इसे नजदीकी उर्वरक केंद्र पर जमा कराना होगा, जहां से लोगों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।