अयोध्या में रामपथ पर सड़क धंसी, 6 अधिकारी सस्पेंड
बारिश से अयोध्या के रामपथ पर कई जगहों पर सड़क धंस गई थी। इस मामले में योगी सरकार ने शख्स कार्रवाई करते हुए 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देशवाल, JE प्रभात पांडे, UP जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार दुबे, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार यादव और JE मोहम्मद शाहिद को सस्पेंड किया है।