NEET मामलाः गुजरात में 7 ठिकानों पर छापेमारी, झारखंड से पत्रकार गिरफ्तार

CBI ने NEET पेपर लीक मामले में गुजरात के गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने झारखंड के हजारीबाग जिले से पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है। जमालुद्दीन पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को असिस्ट करने का आरोप है। पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक में ये प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद कर रहा था। पूछताछ जारी है।