BJP नेता से मारपीट, कार से कुचलने की कोशिश
प्रयागराज के ममफोर्डगंज इलाके में BJP युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा के साथ दबंगो ने मारपीट की और कार से कुचलने का प्रयास किया। वारदात के समय रोहित अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान कार सवार कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद कार सवार लोगों ने रोहित के साथ मारपीट की। रोहित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।