पूरा देश जानता है तानाशाह कौन है: AAPAAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ED और CBI जैसी जांच एजेंसियों के एक्शन पर सरकार को घेरा। संजय सिंह ने X पर लिखा- जहां भी मनमानी हो रही है- ED, CBI इत्यादि, सभी जगह बस एक ही सेंटेंस सुनने को मिलता है ‘सर, समझिए ऊपर से बहुत प्रेशर है। सब मान रहें है तानाशाही है। पूरा देश जानता है तानाशाह कौन है?