राजा भैया की पत्नी ने अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार कुंडा विधायक राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी सिंह का विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। भानवी ने X पर पोस्ट कर गृहमंत्री अमित शाह से धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा- मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें। प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी व धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध (संख्या 13/2023, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दर्ज) मामले में पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है।