जमरानी बांध परियोजना से उत्तराखंड और UP को बड़ा फायदानैनीताल स्थित जमरानी बांध परियोजना से उत्तराखंड और UP की लाखों की आबादी की पेयजल के साथ खेती के बड़े रकबे की सिंचाई भी होगी। वहीं बिजली उत्पादन से लेकर मछली पालन और वाटर स्पोर्ट्स के जरिए भी सरकार को राजस्व मिलेगा। एफ्कॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ₹2021.99 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण करेगी। जमरानी बांध का पानी यूपी के बरेली और रामपुर जिले तक पहुंचाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।