जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है:राजभर

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने घोसी लोकसभा सीट पर मिली हार के बाद आज अपने नेताओं संग समीक्षा बैठक की। राजभर ने बैठक में कहा कि आप लोग भी बोलना सीखिए। हमारी पार्टी ने ईमानदारी से जहां जो लड़ा उसको वोट किया। गठबंधन के तमाम पार्टियों के नेता गठबंधन धर्म निभाना नहीं जानते हैं, लेकिन हम लोगों ने ईमानदारी से गठबंधन का धर्म निभाया है। लेकिन जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया है।