अजित को मिली क्लीन चिट, कोर्ट जाएंगे अन्ना

अन्ना हजारे ने अजित पवार को शिखर बैंक घोटाले में क्लीन चिट दिए जाने का विरोध किया है। अन्ना हजारे के वकीलों ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए याचिका दायर करने का समय दिया है। 25 हजार करोड़ के शिखर बैंक घोटाले में EOW ने अजित पवार समेत कई आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है। इस पर अन्ना के वकीलों का कहना है कि जांच एजेंसियां सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं।