यूपी में 2500 रूट पर दौड़ेगी 5000 इलेक्ट्रिक बसें

यूपी में 2500 रूटों पर सफर आसान होने वाला है। UPSRTC के बेड़े में जल्द ही 5000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। ये बसें हाईटेक होंगी और यात्रियों को एसी बसों में आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों का दावा है कि देश के कई दिग्गज उद्योगपतियों ने इलेक्ट्रिक बसों के अनुबंध के तहत संचालन करने की दिलचस्पी दिखाई है। इसका मुख्य कारण यूपी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या है।