BJP के काले कारनामों का खुलासाः कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ‘मोदी को PM बने 24 घंटे भी नहीं हुए कि BJP के लोगों के काले कारनामों ने एक बार फिर सिर शर्म से झुका दिया है। संघ के नेता शांतनु सिन्हा ने BJP IT सेल के सरगना अमित मालवीय पर आरोप लगाया है कि वह बंगाल के फाइव स्टार होटलों और BJP दफ्तर में महिलाओं का यौन शोषण करता है। BJP नेताओं में महिलाओं की आपूर्ति करने की होड़ लगी हुई है।’