योगी पर एक्शन! क्या हैं इन मुलाकातों के मायने?
UP के CM योगी दिल्ली में अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। इसके बाद वह राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। मुलाकातों का एजेंडा सामने नहीं आया, लेकिन चर्चा है कि UP में पार्टी की परफॉर्मेंस पर बात हो सकती है। nai ये तक कहे रहे हैं कि UP में लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के चलते योगी पर एक्शन लिया जा सकता है। वहीं एक पक्ष का ये भी कहना है कि योगी शीर्ष नेतृत्व से राजपूतों की नाराजगी पर बात करेंगे।