कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग
1. राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री
2. अमित शाह – गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
3. नितिन जयराम गडकरी – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
4. जेपी नड्डा – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री
5. शिवराज सिंह चौहान – कृषि और किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्र
6. निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
7. डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर – विदेश मंत्री
8. मनोहर लाल – आवास और शहरी मामलों के मंत्री और बिजली मंत्री
9. एच. डी. कुमारस्वामी – भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री10. पीयूष गोयल – वाणिज्य और उद्योग मंत्री
11. धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
12. जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
13. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
14. सर्बानंद सोनोवाल – बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री