पिलर गिरने के मामले में प्रशासन ने जेई और एई को किया सस्पेंड

बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पक्के पुल के पिलर गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। लापरवाही बरतने पर सेतु निगम के जेई और एई को सस्पेंड किया गया है, जबकि विभाग के कई उच्च अधिकारी अभी जांच टीम के रडार पर हैं। पुल में लगाई जा रही निर्माण सामग्री की जांच के लिए भी MNIT इलाहाबाद की टीम ने मौके पर जाकर पुल के बीम, पिलर और कंक्रीट के सैंपल एकत्रित किए हैं।