NDA की बैठक खत्म होते ही TDP का बड़ा बयान, स्पीकर पद…NDA संसदीय दल की बैठक के बाद TDP का बड़ा बयान आया है। TDP सांसद राममोहन नायडू ने कहा कि TDP की तरफ से स्पीकर पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रालयों को लेकर जरूर बात हुई है। चुनावी नतीजों के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि अटल सरकार की तरह इस सरकार में भी TDP स्पीकर का पद अपने पास रखने की मांग कर सकती है।