मोदी के अनुमोदन में खेल गए नीतीश, ‘बिहार का बाकी काम पूरा होगा…’

NDA के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुटकी भी ली, सफाई भी दी और बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की अपनी मांग भी दोहरा दी। नीतीश ने हास्य के लहजे में कहा- ये अच्छा हुआ हम सब साथ आ गए। आखिर तक साथ में काम करेंगे। जो काम रह गया है वो पूरा होगा। बिहार का जो काम बाकी रह गया वो पूरा होगा।